Benefits of Riyaz (Music Practice) and Best Ways


       🙏🎹🎼🎵🎤🎧🥫🎺🎷🎬👍


🎵🎹 Friends, Riyaz (Music Practice) has a big role in music, the entire success of a singer, musician or instrument player is determined by the Riyaz done by him, there are all the great singers, musicians or great instrument players in this world, no matter whatever country they are from not only to India, whether they are from USA, whether they are from UK, Italy or Japan, if they have achieved fame in this subject, then they have got the benefits of their hard work and Riyaz, How to become a Good Singer and Musician basic to advance Lavel Friends, the word Riyaz is too small to say, but it has a great impact on the career of a singer and musician, friends, the purpose of writing this post is that you understand the importance of Riyaz and if you are also a singer, musician or If you want to become an instrument player, then you should also do your Riyaz properly and what are the benefits of doing Riyaz? And what is the harm in not doing riyaz? What is Riyaz? How to do Riyaz? For how long to do Riyaz? In how many ways to do Riyaz? There will be many such questions in your mind, so in this post I have tried to answer the same questions, friends, Riyaz means that the practice of music means whatever instrument you learn, whether it is harmonium, whether it is Tanpura or keyboard. Or if you are singing, preparing for what you learn is called Riyaz, practicing on it is not necessary that only singing should be Riyaz, if we want to learn to play an instrument, then its preparation is also called Riyaz. It is counted in the language of music, Riyaz is called vocal meditation, music meditation or it is also called penance of music, now the next question is that how long we should do Riyaz, friends, it is in your hands. The more you can do Riyaz, the more you can do Riyaz, the more you will get the benefit of it, although there is no time limit for Riyaz, but you can do it for at least 2 to 4 hours every day. Do Riyaz till then, now friends we move towards our next question and that question is what are the benefits of doing Riyaz.? So let us now tell you what are the benefits of doing riyaz to us?



                Benefits of Riyaz 


(1) Friends, the biggest advantage of doing Riyaz is that you get to recognize the sound of notes, no matter how good your voice is, no matter how sweet your voice is, but until you do not recognize the sound of vowels, then You cannot become a good singer's musician, because whatever you will sing in music, whether it is a song, a Bhajan, a ghazal or a Gurbani Shabad, all this you have to sing in the voice until you have the voice. If the voice is not known, then how will you be able to sing with those notes, how do you know which is the first black, which is the second black, which is the S notes, which is the G notes, you come to know all this when you are regular Every day for 2 to 4 hours, do riyaz duly mixing notes on an instrument like harmonium or tanpure,


 (2) The second biggest advantage of doing Riyaz is that along with your throat, your hands are also prepared because when you play the harmonium and prepare for singing your throat ie, the speed of your fingers also It increases, your double benefit is done , throat preparation is also done and hands are prepared,


 (3) The next advantage of doing riyaaz is that you get to know the sound of the notes, how heavy the sound of which notes is, how high it is, all this you know only by doing riyaaz,


(4) Riyaz enhances your art, the more you do Riyaz, the more your art goes on shining and you become a great artist,


 (5) By doing Riyaz, you get to know the subtleties of music such as Alankar, the bandish of the ragas, their Taan, Aalaap, Meend, Murki, Khatka, Gamak, you get to know about all this, after doing Riyaz of all these Your throat is prepared in a very wonderful way, after learning all this, there is no fear in your mind that some master, teacher may ask something and you cannot answer it, when you learn everything, then your Counting starts in the scholars of music and there is no fear in you, you can fearlessly sing and play anywhere,


(6) The biggest advantage of doing riyaaz is also that when you do riyaaz for singing, then your riyaaz of playing becomes automatically and you become proficient in singing along with singing,


(7) The next advantage of Riyaz is that whenever you go to give a stage performance, you can be sure that you can tell the instrument player which scale I will sing, what is my pitch and in which raga and in which. I will sing with my voice, if you have done Riyaz regularly, then only then you will know all these things,



   Disadvantages of not doing Riyaz  

 
(1) Friends, if you have not done Riyaz, then you will not be able to use the nuances of music like I have mentioned above, Khatka, Murki, Meand all these and your voice is as good as you want, even then there is a lot in your singing and playing. All the shortcomings will remain


 (2) If you do not do Riyaz, then you will not know the frequency between the notes, meaning the fluctuations between the vocals and this is a big minus point for a singer, composer and instrument player,


   (3) From Riyaz I will tell you one more thing, suppose you do Riyaz continuously for one year and stop doing Riyaz for 1 month in between, then you will have a lot of loss and less to meet that loss. You will have to do Riyaz again for at least 2 months, if you do not believe me, then you should stop doing Riyaz for 15 days and do it after that, then you will have a lot of problem in singing on the notes of high scale means Tar octave,





        Best ways to do Riyaz 



 (1) Whenever you do riyaaz, first of all you do sa swara riyaz, which means do riyaz for some time in the middle octave, after that gradually move towards the swaras of the mantra octave till your throat is able to sing in high voices Until you are ready, you should practice only the notes of the lower octave and then gradually move towards the middle octave, you should not make the mistake that in the beginning you sit down to practice the notes of the Highest octave, you can do some For a long time, practice only the vowels of the Mandra octave,


 (2) And whenever you do riyaaz, do it in 6 ways, first with notes, then with humming and after that with aalap, then by pressing s and p, then riyaz of onmkar and then with syllables, vowels With means with whichever instrument you do riyaaz like harmonium, keyboard or tanpura, then you riyaaz by playing S R G M P with it,   and second is humming riyaaz, in this you have to suppress the notes but sing with your mouth You do not have to reveal the sound of me, but you have to reveal the voice of  hun.... hun..., next to that,you have to suppress the voice of aalap in it, but without speaking it at all, you have to reveal the sound of a-a-a-a. , after that you have to do riyaaz by pressing s and p, whatever you sing by pressing s and p, your hold on your notes is very strong, after that riyaz of omkar, in that you have to say O...O...M, by pressing one notes , and after that there is the practice of the letters, in this you have to press the S R G M P  in the same way and say the words like A, E, O, Ou,



 (3) And the third is that you have to suppress the notes of the middle octave, but your voice should come from the notes of the chord octave, by doing such Riyaz you will get 3 benefits, firstly your hold on the vocals will be strong, secondly your singing will be sweet. And thirdly, when you do Riyaz, your voice will not go far, so that your family members and neighbors will not be disturbed,Top 10 Ways to do Riyaz (Music Practice)




Note:-

🎬 You can also Visit and Subscribe to my YouTube channelMr.jollys Music Classes to See Knowledgeful videos of Theory and Paractical related to Music,




Note: - There may be mistakes in translation, so if you do not understand anything, then comment me (English, Hindi or Punjabi), no matter which country you are from, I will try my best to answer your comment, and in future I will try to improve these mistakes too --- Kulwinder Jolly {Mr.Jolly}









रियाज़ करने के फायदे और सही तरीके 




🙏🎹🎼🎵🎤🎷🎻🎺🎧🥫🎼👍



🎼दोस्तो रियाज़ का संगीत में बहुत बड़ा रोल है, एक सिंगर,संगीतकार या इंस्ट्रूमेंट प्लेयर की पूरी कामयाबी उसके द्वारा किए गए हुए रियाज़ पर निर्धारित होती है, इस दुनिया के जितने भी महान सिंगर, संगीतकार या महान इंस्ट्रूमेंट प्लेयर हैं, चाहे वह किसी भी देश के हो सिर्फ भारत के ही नहीं चाहे वो USA के हों चाहे वो UK ,इटली चाहे जापान के हों किसी भी देश के हों, अगर उन्होंने इस विषय में प्रसिद्धि हासिल की है तो वह उनकी मेहनत और रियाज़ का ही फल उनको मिला है, दोस्तो रियाज़ शब्द कहने के लिए बहुत छोटा है, लेकिन इसका असर एक सिंगर और संगीतकार के कैरियर पर बहुत ज़्यादा पड़ता है, दोस्तो मेरा यह पोस्ट लिखने का यही मकसद है कि आप रियाज़ की अहमियत को समझें और अगर आप भी एक सिंगर, संगीतकार या इंस्ट्रूमेंट प्लेयर बनना चाहते हैं तो आप भी अपना रियाज़ प्रॉपर करें और रियाज़ करने के क्या फायदे हैं? और रियाज़ ना करने क्या नुकसान है? रियाज़ क्या होता है? रियाज़ कैसे करें? रियाज़ कितनी देर तक करें? रियाज़ कितने तरीकों से करें? ऐसे कई सारे सवाल आपके मन में होंगे तो इस पोस्ट में मैंने हो उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश की है, दोस्तों रियाज़ का मतलब होता है के संगीत का अभ्यास मतलब आप जो भी इंस्ट्रूमेंट सीखते हैं चाहे वह हरमोनियम हो चाहे तबला हो चाहे कीबोर्ड या फिर गायन हो आप जो भी सीखते हैं उसके ऊपर तैयारी करने को उसके ऊपर अभ्यास करने को ही रियाज़ कहते हैं, यह ज़रूरी नहीं है कि सिर्फ गायन का ही रियाज़ हो अगर हमको इंस्ट्रूमेंट प्ले करना सीखना है, तो उसकी तैयारी को भी रियाज़ में ही गिना जाता है संगीत की भाषा में रियाज़ को स्वर साधना, संगीत साधना या फिर यह कह लीजिए कि संगीत की तपस्या भी कहते हैं, अब अगला सवाल यह है कि है कि हम रियाज़ कितनी देर तक करें, दोस्तो यह आपके हाथ में है आप जितना ज़्यादा रियाज़ कर सकते हैं उतनी देर तक रियाज़ कर सकते हैं, आप जितना ज्यादा रियास करेंगे आपको उसका फायदा भी उतना ही ज्यादा होगा, वैसे तो रियाज़ की कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन आप कम से कम हर रोज 2 से लेकर 4 घंटे तक रियाज़ जरूर करें, अब दोस्तो हम अपने अगले सवाल की तरफ बढ़ते हैं और वह सवाल है कि रियाज़ करने के क्या-क्या फायदे होते हैं? तो चलिए अब आपको बताते हैं कि हमें रियाज़ करने के क्या-क्या फायदे हैं?


                   

         रियाज़ करने के फायदे


(1) दोस्तो रियाज़ करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको स्वरों की आवाज़ की पहचान हो जाती है आपकी आवाज़ चाहे जितने मर्जी अच्छी हो चाहे आप की आवाज़ में जितनी मर्ज़ी मिठास हो लेकिन जब तक आपको स्वरों की आवाज़ की पहचान नहीं होगी तो आप एक अच्छे सिंगर के संगीतकार नहीं बन सकते हैं, क्योंकि आप संगीत में जो कुछ भी गाएंगे चाहे वह कोई गीत हो भजन हो गज़ल हो या फिर कोई गुरबाणी का शब्द हो यह सब कुछ आपको स्वर में रहकर गाना होता है, जब तक आपको स्वरों की आवाज़ का पता नहीं होगा तो आप कैसे उन स्वरों से स्वर मिलाकर गा पाएंगे आपको कैसे पता चलेगा कि पहला काला कौन सा है दूसरा काला कौन सा है ग स्वर कौन सा है म स्वर कौनसा है यह सब कुछ आपको तब पता चलता है जब आप नियमित रूप से हर रोज़ 2 से लेकर 4 घंटे तक किसी इंस्ट्रूमेंट जैसे कि हरमोनीयम, कीबोर्ड या तानपुरे पर स्वर मिलाकर विधिवत रूप से रियाज़ करते हैं,


(2) रियाज़ करने का सबसे बड़ा दूसरा फायदा यह होता है कि आपके गले के साथ-साथ आपके हाथों की भी तैयारी होती है क्योंकि आप जब हारमोनियम बजाते हैं और अपने गले की यानी के गायन की तैयारी करते हैं तो आपकी उंगलियों की स्पीड भी बढ़ जाती है इससे आपका डबल फायदा होता है गले की तैयारी भी होती है और हाथों की तैयारी होती है,


(3) रियाज़ करने का अगला फायदा यह होता है कि आपको स्वरों की आवाज़ की पहचान हो जाती है, कि कौन से स्वर की आवाज़ कितनी भारी है कितनी ऊंची है यह सब आपको सिर्फ रियाऐ करने से ही पता चलता है,


(4) रियाज़ आप की कला को निखारता है आप जितना ज़्यादा रियाज़ करते हैं आप की कला उतनी ही निखरती चली जाती है और आप उतने ही बड़े कलाकार बनते हैं,


(5) रियाज़ करने से आपको संगीत की बारीकियों को पता चलता जाता है जैसे कि अलंकार, रागों की बंदिशें उनकी तानें, आलाप,मींड,मुरकी,खटका,गमक यह सब का आपको पता चल जाता है, इन सब का रियाज़ करने के बाद आपका गला बहुत ही अद्भुत तरीके से तैयार होता है, यह सब सीखने के बाद आपके मन में कोई डर नहीं रहता है कि कोई उस्ताद, गुरु कुछ पूछ ले और आप उसका जवाब ना दे पाएं जब आप ही सब कुछ सीख लेते हैं तो आप की गिनती संगीत के विद्वानों में होने लगती है और आपके अंदर कोई भी डर नहीं रहता है आप निडर होकर कहीं भी गायन और वादन कर सकते हैं,


(6) रियाज़ करने का सबसे बड़ा फायदा ये भी होता है कि जब आप गायन का रियाज़ करते हैं तो आपका वादन का रियाज़ भी अपने आप हो जाता है और आप गायन के साथ-साथ वादन में भी निपुण हो जाते हैं,


(7) रियाज़ करने का अगला फायदा यह होता है कि आप जब कहीं भी स्टेज परफॉर्मेस देने जाते हैं तो आप निश्चिंत होकर इंस्ट्रूमेंट प्लेयर को बता सकते हैं कि मैं कौन से स्केल से गाऊंगा मेरी पिच क्या है और मैं कौन से राग में और कौन से स्वर से गाऊंगा, अगर आपने नियमित रूप से रियाज़ किया हुआ होगा तो तभी तो आपको इन सब बातों का पता होगा,



                  रियाज़ ना करने के नुकसान


(1) दोस्तो अगर आपने रियाज़ नहीं किया होगा तो आप संगीत की बारीकियां जैसे कि मैंने ऊपर बताया है, खटका,मुरकी,मींड इन सब का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और आपकी आवाज़ चाहे जितनी मर्ज़ी अच्छी हो तब भी आपके गायन और वादन में बहुत सारी कमियां रह जाएंगी,

(2) अगर आप रियाज़ नहीं करेंगे तो आपको स्वरों के बीच की फ्रीक्वेंसी मतलब स्वरों के बीच के उतार-चढ़ाव का पता नहीं चलेगा और यह एक ये एक सिंगर,संगीतकार और इंस्ट्रूमेंट प्लेयर के लिए बहुत बड़ा माइनस पॉइंट है,

(3) रियाज़ से लेकर मैं आपको एक और बात बताता हूँ मान लो आप एक साल लगातार रियाज़ करते हैं और बीच में 1 महीने के लिए रियाज़ करना छोड़ देते हैं तो उसका आपको बहुत ज़्यादा लॉस होगा और उस लॉस को पूरा करने के लिए कम से कम 2 महीने फिर से रियाज़ करना पड़ेगा अगर आपको मेरी बात का यकीन नहीं आता तो आप 15 दिन रियाज़ करना छोड़ कर देखिए और उसके बाद रियाज़ करिए तो आपको हाई स्केल मतलब तार सप्तक के स्वरों पे गाने में बहुत ज़्यादा दिक्कत होगाी, इसलिए आप चाहे कम से कम एक घंटा या आधा घंटा ही सही लेकिन डेली रियाज़ ज़रूर करें,


         रियाज़ करने के तरीके



(1) आप जब भी रियाज़ करें सबसे पहले आप स स्वर रियज़ करें मतलब मध्य सप्तक का जो स होता है उसका कुछ देर तक रियाज़ करें, उसके बाद धीरे-धीरे मंद्र सप्तक के स्वरों की तरफ बढ़ते जाएं जब तक आपका गला ऊंचे स्वरों पे गाने के लिए तैयार ना हो जाए तब तक आप मंद्र सप्तक के स्वरों का ही रियाज़ करें और उसके बाद धीरे-धीरे मध्य सप्तक की तरफ बढ़ते जाएं आप यह बिल्कुल गलती ना करें कि शुरू में ही आप तार सप्तक के स्वरों का रियाज़ करने बैठ जाएं, आप कुछ देर तक मंद्र सप्तक के स्वरों का ही रियाज़ करें,

(2) आप जब भी रियाज़ करें तो उसको 6 तरीके से करें सबसे पहले स्वरों के साथ उसके बाद हमिंग के साथ और उसके बाद आलाप के साथ, उसके बाद स और प दबाकर उसके बाद ओंमकार का रियाज़ और उसके बाद वर्णों के साथ रियाज़ करें, स्वर के साथ मतलब आप जिस भी साज़ के साथ रियाज़ करें जैसे कि हरमोनियम, कीबोर्ड या तानपुरा, तो आप उसके साथ स रे ग म प बजाकर रियाज़ करें, और दूसरा है हमिंग का रियाज़ इसमें आपको स्वर तो दबाने हैं लेकिन मुंह से स रे ग म प की आवाज़ प्रकट नहीं करनी है, बल्कि हूं हूं की आवाज़ प्रकट करनी है, उससे अगला है आलाप का रियाज़ उसमें आपको स रे ग म तो दबाना है लेकिन उसको स रे ग म ना बोलते हुए आपको आ आ की आवाज़ प्रकट करनी है, उसके बाद आपको स और प दबाकर रियाज़ करना है, आप जो कुछ भी गाएं स और प दबाकर गाएं ऐसे रियाज़ करने से आपकी स्वरों पे पकड़ बहुत मजबूत होती है, उसके बाद ओंमकार का रियाज़, उसमें आपको एक एक स्वर दबाकर ओंमकार बोलना है, और उसके बाद है वर्णों का रियाज़ इसमें आपको स रे ग म प दबाकर आ ई ऊ ओ जैसे शब्दों को बोलना है, 


(3) तीसरा ये है कि आपको मध्य सप्तक के स्वरों को तो दबाना है लेकिन आपकी आवाज़ तार सप्तक वाले स्वरों की आनी चाहिए, ऐसे रियाज़ करने से आपको 3 फाईदे होंगे पहला तो ये कि आपकी स्वरों पे पकड़ मजबूत होगी, दुसरा आपके गायन में मिठास आएगी और तीसरा आप जब रियाज़ करेंगे तो आपकी आवाज़ दुर तक नहीं जाएगी जिससे आपके घर-परिवार वाले और पडौ़सी परेशान नहीं होंगे,




Note:--Click on the Link of your favourite and Best Quality instrument to Purchase




















 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post