Anyone Can Become a Singer or Musician just know these 10 Special things


        🙏🎹🎧🎵🎤🎷🎻🎼🎬🎺🥫👍



🎤🎧🎵Friends, there are thousands of such people in this world who want to become singer or musician and want to get success in the field of music, but there are many types of questions in their mind that we will be successful in the field of music or not what we are dreaming. If they will not remain incomplete, then friends, I believe that any person in this world, yes, any person in this world whose age is from five years to fifty years, he can become any singer or musician, just inside 10 Spacsl l things him. There should be ten special things and what are those ten special things, I am going to tell you in this post, if those ten things are also inside you, then you too can become a very famous singer or musician by doing some years of hard work and music. And what are those ten special things, let us tell you one by one:-

  (1) First of all, to become a singer, there is no need for voice. Many people have a misconception that if their voice is not good then they cannot become a singer. correct. Even if your voice is good, you will have to do Riyaz. To become a good singer, it is very important to have knowledge of Riyaz (Practice)and Swar(Notes) Taal(Rhythm). Can be made. If you also agree with this, then you too can become a very good singer or musician by working hard for a few years.How to become a Good Singer or Musician


  (2) The second point is that if any person who spends time can give 2 to 4 hours to music from his busy life, then he can also become a good singer or musician after doing some years of Riyaz. I mean to say  It is that if someone does 2 to 4 hours of music every day, and takes some music lessons from a guru master and learns some online music, then he too will become a good singer or musician after practicing for a few days .

  (3) The third point is, good Qualities music listener, if any person has good things like good classical songs, good ghazals, good songs which have a classical touch which will touch the hearts of music lovers. He is fond of listening to them, listens to them carefully, then he too can become a good singer or musician.


  (3) The fourth point is the grip on music, the person who has a good hold on music, that is, listening to any song once and copying it, can sing that song exactly as the singer has sung it, then he  Even after doing Riyaz for a few days, one can become a good singer.


  (5) The fifth point is tolerance, a person who has tolerance, means that he has the power to tolerate anything, that person can also become a singer or a musician, because in the beginning, when a person starts learning music, he faces a lot of difficulties. . It mostly happens in the village countryside and middle class family that sometimes the housemates are against learning music or the people around the neighborhood start making fun, but if a person has tolerance, tolerance and he cares for someone. Don't just keep doing his riyaz then he too can become a good singer/musician.


  (6) Point number is 6.  Wants to become a celebrity. A person who has the desire to become a celebrity, has the yearning to earn name, money, fame, status, then he can also become a singer or musician by learning music and without dedication, no position is achieved. be it music or any other field


  (7) The point number is 7.  Love to try something new. A person who has a passion for doing something new can also become a singer because everyone does everyday work. Making money, eating and sleeping. But there are some people in this world who want to do something different, they think that they should have a separate identity, if any such person learns music, then he can also become a successful singer or musician.


  (8) Eighth point The person who knows the Guru-Shishya tradition, knows the Guru-Shishya tradition and respects and respects his Guru, then he can also become a good singer or musician by doing some hard work and learning music from a Music Teacher,


  (9) The person who wants to live for self-respect, yes, the person who wants to live for self-respect is someone's job, does not want to do slavery, then he can also become a singer, because after becoming a singer , you have to work as per your wish. You can, whatever work you will do, you will be involved in it, you will not have any boss nor will there be any fixed time table that you have to go to the office at 9:00 in the morning and come back with the boss's wish whenever you want. Whether to program or not, whenever you want to do recording or not, but for this you will have to learn music with full hard work and dedication for a few years,


(10) The person who wants to immortalize his name, yes the person who wants to immortalize his name, then he can also become a singer because there are many such artists who are not among us in this world but their name is today.  is still alive, even today when it comes to his singing and playing, his name is taken with great respect and respect, those people are still alive in our hearts, the person who wants his name to be immortal like this, then he  can also become a singer or musician,


Note:-


You can also visit and Subscribe to my YouTube channel Mr.jollys Music Classesto see Knowledgeful videos of Theory and Paractical related to Music,









हर कोई सिंगर या संगीतकार बन सकता है,बस ये 10 बातें जान ले



        🙏🎷🎻🎼🎹🎬🎺🥫🎤🎧🎵👍


🎵🎤🎧दोस्तो इस दुनिया में हजारों लाखों ऐसे लोग हैं जो सिंगर या संगीतकार बनना चाहते हैं और संगीत के क्षेत्र में कामयाबी पाना चाहते हैं लेकिन उनके मन में कई तरह के प्रशन रहते हैं कि हम संगीत के क्षेत्र में कामयाब होंगे कि नहीं हम जो सपने देख रहे हैं वो कहीं अधुरे तो नहीं रह जाएंगे तो दोस्तो मेरा मानना है कि इस दुनिया का कोई भी इनसान जी हां इस दुनिया का कोई भी इन्सान जिसकी उम्र पांच साल से लेकर पचास साल तक है वो कोई भी सिंगर या संगीतकार बन सकता है बस उसके अंदर दस खास बातें होनी चाहिए और वो दस खास बातें कौन सी हैं वो मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ अगर वो दस बातें आपके अंदर भी हैं तो आप भी कुछ साल मेहनत और संगीत का रियाज करके एक बहुत ही मशहूर सिंगर या संगीतकार बन सकते हैं और वो दस खास बातें कौन कौन सी हैं चलिए एक एक करके आपको बताते हैं:-

(1)सबसे पहली बात तो यह है कि सिंगर बनने के लिए आवाज़ की नहीं रियाज़ जरूरत होती है।बहुत सारे लोगों की एक गलतफहमी होती है कि अगर उनकी आवाज अच्छी नहीं है तो वह सिंगर नहीं बन सकते हैं।यह बात कुछ परसेंट तक सही है। अगर आप की आवाज भी अच्छी है तब भी आपको रियाज़ तो करना ही पड़ेगा।एक अच्छा सिंगर बनने के लिए रियाज और स्वर ताल का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है,अगर किसी आदमी का रियाज़ और गाना गाने का अंदाज़ बहुत अच्छा है तो वह ज़रूर सिंगर बन सकता है। अगर आप भी इस बात से सहमत हैं तो आप भी कुछ साल मेहनत करके एक बहुत अच्छे सिंगर या संगीतकार बन सकते हैं।

(2) दूसरा पॉइंट है टाइम स्पेंड करने वाला अगर कोई भी इंसान अपनी बिजी लाइफ में से संगीत को 2 से 4 घंटे दे सकता है तो वह भी कुछ साल रियाज़ करने के बाद एक अच्छा सिंगर या संगीतकार बन सकता है।मेरे कहने का मतलब है कि अगर कोई संगीत का हर रोज़ 2 से 4 घंटे रियाज करे, और किसी गुरु उसताद से थोड़ी बहुत संगीत की शिक्षा ले ले कुछ ऑनलाइन संगीत सीख ले तो वह भी कुछ दिन प्रेक्टिस करने के बाद एक अच्छा सिंगर या संगीतकार बन जाएगा।

(3) तीसरा पॉइंट है तानसेन से पहले कानसेन से अगर कोई भी इंसान अच्छी-अच्छी चीजें जैसे के अच्छे-अच्छे क्लासिकल सॉन्ग, अच्छी-अच्छी गजलें अच्छे गीत जिममें क्लासिकल टच हो जो संगीत प्रेमियों के दिलों को छूने वाली हो। उनको सुनने का शौक रखता है,उनको ध्यान से सुनता है, तो वह भी एक अच्छा सिंगर या संगीतकार बन सकता है।

(3) चौथा पॉइंट है संगीत पर पकड़ जिस आदमी की संगीत पे पकड़ अच्छी हो यानी वह किसी भी गीत को एक ही बार सुनकर उसकी डीटो कॉपी कर ले, उस गीत को बिल्कुल हुबहू ऐसे ही गा सके जैसे कि सिंगर ने गाया है तो वह भी कुछ दिन रियाज़ करने के बाद एक अच्छा सिंगर बन सकता है।

(5)पांचवा पॉइंट है सहनशीलता जिस इंसान के अंदर सहनशीलता हो, मतलब कुछ भी बर्दाश्त करने की शक्ति हो, वो इंसान भी सिंगर या संगीतकार बन सकता है,क्योंकि शुरू शुरू में जब कोई इंसान संगीत सीखने लगता है तो उसको काफी मुश्किलें आती है। यह ज्यादातर गांव देहात और मिडिल क्लास फैमिली में होता है कि कई बार घर वाले संगीत सीखने के खिलाफ होते हैं या आस पड़ोस के लोग मज़ाक उड़ाने लगते हैं,लेकिन अगर किसी इंसान में सहनशीलता हो, बर्दाश्त करने की शक्ति हो और वह किसी की परवाह ना करें बस अपना रियाज़ करता रहे तो वह भी एक अच्छा सिंगर संगीतकार बन सकता है।

(6) पॉइंट नंबर 6 है। सेलिब्रिटी बनने की चाहत है। जिस इंसान में सेलिब्रिटी बनने की चाहत हो, मन में नाम, पैसा शोहरत रुतबा कमाने की तड़प हो तो वह भी संगीत सीखकर सिंगर या संगीतकार बन सकता है और बिना लगन के कोई भी मुकाम हासिल नहीं होता है। चाहे वह संगीत हो या कोई और दूसरा क्षेत्र

(7) पुआईट नंबर 7 है। कुछ नया करने का शौक है। जिस इंसान में कुछ नया करने का शौक होता है, वह भी सिंगर बन सकता है क्योंकि रोजमर्रा के काम तो हर कोई करता है। पैसा कमाना खाना खाना और सोना। लेकिन कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे भी होते हैं,जो सबसे अलग कुछ करना चाहते हैं, वह सोचते हैं कि उनकी अलग एक पहचान बने, अगर कोई भी ऐसा इंसान संगीत सीखे तो वह भी एक कामयाब सिंगर या संगीतकार बन सकता है

(8) आठवां पॉइंट गुरु शिष्य परंपरा को जानने वाला जो इंसान गुरु शिष्य परंपरा को जानता हो और अपने गुरु की कदर, रिस्पेक्ट करने वाला हो तो वह भी कुछ मेहनत करके किसी गुर्जन से संगीत सीख कर अच्छा सिंगर या संगीतकार बन सकता है,

(9) जो इंसान आत्मसम्मान के लिए जीना चाहता हो, जी हां जो इंसान आत्मसम्मान के लिए जीना चाहता है किसी की नौकरी है गुलामी नहीं करना चाहता है तो वह भी एक सिंगर बन सकता है क्योंकि सिंगर बनने के बाद आपको अपनी मर्जी का काम कर सकते हैं, आप जो भी काम करेंगे उसके में उसमें आपकी मर्जी शामिल होगी आपका कोई बौस नहीं होगा और ना ही कोई पक्का टाइम टेबल होगा के सुबह 9:00 बजे आपको ऑफिस में जाना है और बॉस की मर्जी से वापस आना है आप जब मर्जी चाहे प्रोग्राम करें या ना करें जब मर्जी चाहे रिकॉर्डिंग करें या ना करें, लेकिन इसके लिए आपको कुछ साल तक पूरी मेहनत और लगन के साथ संगीत को सीखना पड़ेगा,

(10) जो इंसान अपने नाम को अमर करना चाहता हो, जी हां जो इंसान अपने नाम को अमर करना चाहता हो तो वह भी एक सिंगर बन सकता है क्योंकि ऐसे बहुत सारे फनकार हैं जो आज हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका नाम आज भी जिंदा है,आज भी जब उनके गायन और वादन की बात चलती है तो उनका नाम बड़े अदब और सम्मान के साथ लिया जाता है वो लोग आज भी हमारे दिलों में जिन्दा हैं जो इन्सान ये चाहता है कि उसका भी नाम ऐसे अमर रहे तो वो भी एक सिंगर या संगीतकार बन सकता है,





Note:--Click on the Image of your favourite and Best Quality instrument to Purchase
























Post a Comment

Previous Post Next Post