How to make a career in music field ? Or How to Start Career in Music? (Part-2)   


      🙏🇱🇷🇰🇷🎹🎼🎵🎻🎤🎻🇦🇮🇳🇪🙏


🎹🎵🎤Friends, in today's post I am writing especially for those people who have just started learning music or are thinking of learning music and they want to make their career in the field of music but they have some questions in their mind. Like how to start a career in music? Or how to make a career in music? What is a career in music like? How many Scopes are there in music? What can be gained by learning music? How can I make a career in music in India? What is the best age to start a music career? I want to be a musician but where do I start? How to become a successful musician? How to start a music career without money If you are also one of them and are reading this post and a question often comes in your mind that how can we make a career in the field of music by learning music? So this post is especially for you guys, in this post I am going to tell you about 5 main Scopes of career in the field of music, following which you can make a good career in your field. I have written the first two posts on the subject, if you have not read those posts yet, How to make a career in music field ? Or How to Start Career in Music? (Part-1) then you must read those posts because in that post I have told very well about the five scopes of career in the field of music. I will tell you about a total of 10 scopes, by working in which you can make a very good career in the field of music, so what were the first 5 scopes, I have told in the first post and the rest are five scopes in this post. I am going to tell you, you will read this post very carefully, if you learn music with true passion. And if you keep doing your Music Practice continuously then you will get 10 such achievements in the field of music, by working in which you can earn name, money and fame and what are the other 5 benefits, let us now tell you one by one .How is Career and Scop In Music



   (6) By learning music you can become a music teacher or professor:-


           Yes, if you learn music and get good knowledge of music, and if  you have a Certificate or Degree of music like MA or PHD in music, after that you can go to any private or government school or college, and you can apply for music teacher or Professor's job. and you  can also become a music teacher or a professor, in school and college you can get good salary by teaching music to children , There are many people who learn music and do the job of a school music teacher. and they take a lot of money from there also you can do your own programs and also at your home  Can teach music to children.Top 10 Best Stage Performance Tips for all Singers and Musicians of all this World




 (7) You can also start your own music academy by learning music.


          Yes, if you learn music, you have good knowledge of music, you can also run your own music academy, in which you can teach music to Music learners and charge them a monthly.While teaching music, you can also prepare for your programs and you can also program own you can also work in own programs for a good payment as a singer or instrumentalist.How to become a Good Singer and Musician basic to advance Lavel





  (8) After learning music, you can also create your own YouTube channel :-


          If you have good knowledge of music then you can also create your own YouTube channel and earn money by uploading music education videos as well as you can tell about the instruments which are music apps. You can also review them and create your account on social media like Facebook, Instagram, Twitter, Telegram, Pinterest, Linkedin as well as YouTube channel and get music knowledge on them. You can give that music and keep connecting with yourself and after becoming famous for 1 day, you start getting a lot of money and along with money you also have name and fame.




  (9) You can also create your own website by learning music:-


           If you have a good knowledge of music, then you can also create a website on Google, on which you can teach music to people by writing music related posts and that website will be monetized one day, you will also earn a lot. ,  The better post you write and the more posts you write, the more profit you will get, along with writing the post, you can also do affiliate marketing on your website, in which you have to put links to the product and on it. Customers buy products, you keep getting their commission, there are many brands like amazon, Flipkart,Banggud whose product link you can put in the middle of your post and you can take good commission from them, this is also a very good source of income for your communication Technology. So you can also put the link of the instrument or mobile, laptop, computer, you can put the affiliate link of any product on the post of your website and make income from them,



 (10) You can also create your own course and app by learning music :--


          If you learn music well then you can also create your own app by uploading it on google play store and earn good money from it through google adsons, create and sell music courses, and along with this you can also Sale own ebook  after making,  apart from this there are many more Scopes in music. if you keep working continuously in the field of music then you will know further and you will get more name, money from them. If you can earn fame then friends these were the 10 scopes that I have written this post to tell you, by working in which you can earn a lot of money and fame in the field of music one day, but you have to do hard work and do your riyaz continuously. Music career is very bright, if you try your luck in it, you will achieve a lot, this says my experience and my 100% guarantee, Kulwinder Jolly (Mr.Jolly)


Note:--You can also Visit and Subscribe to My YouTube channel Mr.jolly's Music Classes to See Knowledgeful Videos of Theory and Practical related to Music,




Note:--You can also follow me on my podcast channels to learn and understand music more easily, where I upload audio episodes related to music.  You will find links to both in the description of any video on my YouTube channel 'Mr. Jolly's Music Classes.

(1) Anchor FM   (2)  Khabri app 




संगीत के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं? या संगीत में करियर कैसे शुरू करें? (भाग-2)


          🙏🇱🇷🇦🇮🎹🎼🎻🎵🎤🥫🎷🇰🇷🇳🇪🙏



🎹🎻🎼दोस्तो आज की यह पोस्ट में खासतौर पर उन लोगों के लिए लिख रहा हूं जिन्होंने अभी-अभी संगीत सीखना शुरू किया है या संगीत सीखने के बारे में सोच रहे हैं और वो म्यूजिक के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं पर उनके मन में कुछ सवाल अक्सर आते रहते हैं जैसे कि संगीत में कैरियर कैसे शुरू करें ? या फिर संगीत कैरीयर कैसे बनाऐं ? संगीत में कैरियर कैसा है? संगीत में कितने स्कोपस हैं? संगीत सीखकर क्या क्या हासिल किया जा सकता है? मैं भारत में संगीत में अपना करियर कैसे बना सकता हूं? संगीत करियर शुरू करने के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या करें ? मैं एक संगीतकार बनना चाहता हूं लेकिन मैं कहां से शुरू करूं ? एक सफल संगीतकार कैसे बनें ? बिना पैसे के म्यूजिक करियर कैसे शुरू करें अगर आप भी उनमें से कोई एक है और इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल अक्सर आता है कि हम संगीत सीखकर संगीत के फील्ड में अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं तो ये पोस्ट सपैशली आप लोगों के लिए ही है इस पोस्ट में मैं आपको संगीत के फील्ड के 5 मुख्य कैरियर स्कोपस के बारे में बताने वाला हूं जिन को अगर आप फॉलो करेंगे तो आप के क्षेत्र में अपना अच्छा खासा कैरियर बना सकते हैं, इस विषय पर मैंने पहले भी दो पोस्ट लिखी हैं, अगर अभी तक आपने वो पोस्ट नहीं पड़ी हैं तो आप उन पोस्ट को ज़रूर पढ़ लें क्योंकि उस पोस्ट में मैंने म्यूजिक के फील्ड में जितने कैरियर स्कोप हैं उनमें से पांच स्कोप के बारे में बड़ी अच्छी तरह से बताया है, मैं आपको टोटल 10 स्कोप के बारे में बताऊंगा जिनमें काम करके आप म्म्यूजिक के फील्ड में बहुत अच्छा कैरियर बना सकते हैं, तो पहले जो 5 सकोप थे वह तो मैंने पहली पोस्ट में बता दिए हैं और जो बाकी पांच स्कोप हैं, वह इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं तो आप इस पोस्ट को भी बड़े ध्यान से पढ़िएगा, अगर आप सच्ची लगन के साथ संगीत सीख लेते हैं और अपना रियाज़ लगातार करते हैं तो आपको संगीत के फील्ड में 10 ऐसे सकोपस मिल जाएंगे जिनमें काम कर आप नाम, पैसा और शोहरत सब कुछ कमा सकते हैं और वह बाकी के 5 सकोप कौन-कौन से हैं चलिए अब एक-एक करके आपको वह भी बता देते हैं


  (6)  संगीत सीखकर आप म्यूजिक टीचर या परोफैसर बन सकते हैं:


 जी हां, अगर आप संगीत सीख लेते हैं और संगीत की अच्छी खासी नौलज प्राप्त कर लेते हैं, उसके साथ-साथ संगीत की कोई डिग्री भी हासिल कर लेते हैं जैसे कि M. A. या P. H. D उसके बाद आप किसी भी पराईवेट या सरकारी स्कूल या कॉलेज में म्यूजिक टीचर या फिर परोफैसर भी बन सकते हैं, स्कूल और कॉलेज में आप बच्चों को संगीत सिखाकर अच्छी पेमेंट वहां से ले सकते हैं सी.बी.सी बोर्ड के ऐसे बहुत सारे स्कूल हैं जिनमें म्यूजिक टीचर की जॉब संगीत सिखाने वालों को अकसर मिल ही जाती हैं, और वो अच्छी खासी पेंमट वहां से लेते हैं, उसके साथ-साथ आप अपने प्रोग्राम भी कर सकते हैं और अपने घर पर भी बच्चों को संगीत सिखा सकते हैं

(7) संगीत सीखकर आप अपनी कोई म्यूजिक अकैडमी भी चला सकते हैं 


जी हां अगर आप संगीत सीख लेते हैं आपको संगीत की अच्छी खासी नोलज है तो आप अपनी कोई म्यूजिक अकैडमी भी चला सकते हैं उसमें आप बच्चों को संगीत सिखा कर उनसे पर मंथ फीस ले सकते हैं, और संगीत सिखाने के साथ-साथ आप अपनी तैयारी अच्छी तरह से करने के बाद प्रोग्राम भी कर सकते हैं, जैसे के माता के जागरण, लाइव शो, उनमें भी आप अच्छी खासी पेमेंट लेकर काम कर सकते हैं,


(8) संगीत सीखने के बाद आप अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं :--


अगर आपको संगीत की अच्छी खासी नॉलेज है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं और उस पर म्यूजिक एजुकेशन के वीडियोस अपलोड करके उससे भी इनकम कर सकते हैं उसके साथ-साथ आप इंस्ट्रूमेंटस के बारे में बता सकते हैं म्यूजिक के जो ऐप होते हैं उनके रिव्यूज भी कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल के साथ-साथ आप और भी सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, टेलीग्राम, पिनटरसट,लिंकडिन जैसे सोशल मीडिया पर भी अपने अकाउंट बना सकते हैं और उन पर भी संगीत का ज्ञान लोगों को दे सकते हैं जिनसे वह संगीत सीखें और आप से जुड़ते रहे और 1 दिन फेमस होने के बाद आपके पास अच्छा खासा पैसा आने लगता है और पैसे के साथ-साथ आपके पास नाम और शौहरत सब कुछ होता है

(9) संगीत सीखकर आप अपनी एक वेबसाइट भी बना सकते हैं :--


 अगर आप संगीत का अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं तो आप गूगल पर एक वेबसाइट भी बना सकते हैं उस पर आप म्यूजिक से रिलेटेड पोस्ट लिखकर लोगों को संगीत सिखा सकते हैं और वह वेबसाइट एक दिन मॉनिटाईज़ हो जाएगी उससे भी आपको अच्छी खासी इनकम आने लगती है, आप जितनी ज़्यादा अच्छी पोस्ट लिखेंगे और जितनी ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट लिखेंगे आपको उतना ज़्यादा बेनिफिट होगा, पोस्ट लिखने के साथ-साथ अपनी वेबसाइट पर आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं उसमें आपको प्रोडक्ट के लिंक डालने होते हैं और उस पर जो कस्टमर प्रोडक्ट को खरीदते हैं उनकी आपको कमीशन मिलती रहती है ऐमेज़ॉन,बैंगुड, फ्लिपकार्ट जैसे बहुत सारे बरैंड है जिनके प्रोडक्ट लिंक आप अपनी पोस्ट के बीच डाल सकते हैं और उनसे अच्छी खासी कमीशन ले सकते हैं यह भी अपनी वेबसाइट पर इनकम करने का बहुत अच्छा सोर्स है आप चाहे तो इंस्ट्रूमेंट के लिंक भी डाल सकते हैं या मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर किसी भी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक अपनी वेबसाइट की पोस्ट पर डाल सकते हैं और उनसे इनकम कर सकते हैं,

(10) संगीत सीखकर आप अपना कोर्स और ऐप भी बना सकते हैं :--


अगर आप अच्छी तरह संगीत सीख लेते हैं तो आप अपना एक ऐप भी बना सकते हैं गूगल प्ले स्टोर में उसको अपलोड करके और उससे गूगल ऐडसंनस दुआरा अच्छी इनकम कर सकते हैं, आप संगीत का कोर्स बनाकर उसको सेल कर सकते हैं, और उसके साथ-साथ आप ईबुक भी बना सकते हैं और इन सब स्कोपस के इलावा संगीत में और भी बहुत सारे स्कोप हैं, अगर आप संगीत के क्षेत्र में लगातार काम करते रहते हैं तो आपको आगे जाकर पता चलता जाता है और आप उनसे से भी बहुत नाम, पैसा शोहरत कमा सकते हैं, तो दोस्तो यही वो 10 स्कोपस थे जो मैंने आपको बताने के लिए ये पोस्ट लिखी है, जिन में आप काम करके एक दिन संगीत के फील्ड में अच्छा खासा पैसा और शोहरत कमा सकते हैं पर आपको उसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी और अपना रियाज़ लगातार करना पड़ेगा,संगीत का कैरीयर बहुत ही उज्जवल है, अगर आप इसमें अपनी किसमत अजमाएंगे तो आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे ये मेरा तजुरबा कहता है और मेरी 100% गारंटी है, कुलविंदर जोली ( मि.जोली)




Note:--Click on the image of your favorite and Best Quality instrument to purchase.








Post a Comment

Previous Post Next Post