These 10 Subtleties of Music Can Make your Singing a lot better (Part-2)



           🙏🎹🎼🎷🎻🎤🎵



 🎹🎵🎻 Friends, if you want to become a successful and famous singer, musician or an instrument player, then there are some such subtleties in music, which if you include in your singing in your Riyaz (Music Practice) or in your stage performance , then you will one day become a very famous singer, musician or an instrument player and what are those 10 Subtleties out of which I have told the first 5 Subtleties in first Part of this post, if you have not read that post yet, then you must read that post so that you will get more detail on this topic. These 10 Subtleties of Music Can Make your Singing a lot better (Part-1) I am going to tell you the remaining 5 nuances in this post. if you can include these details in your singing, instrumental and stage performance, then you will get name, money, money in the field of music. How to become a Good Singer and Musician basic to advance Lavel Whatever fame you want to get in the field of music, which you are dreaming of in your mind, you will definitely get it and what are the 5 nuances of music, now let us tell you about them one by one:-



 (6) Like Alankar, Taan, Boltaan and Khatke, Murki also have a big role in music, if you use Murki in your singing and performers like all these, then your singing and your stage performance will be much better. It happens, you must have seen very big singers that they rotate the throat round and round, all this is what is called antics in colloquial language, but it is also the kahtka, murki and taunts (Taan) that the artist  use in their singing , and the listeners enjoy it very much,


 (7) Meend also has a big role in music like khatke and murki, Meend too, if you learn to sing well, then your singing gets a lot of beauty, you must have heard Meend in many film songs too. There is a different style of singing, so if you want to make your singing more effective, then it is also very important for you to learn meend like khatke and murki, when you sing meend in any proformas in a song then that proformas and song You sound very impressive, so you should try your best to learn to sing and play the meend well,



 (9) In addition to the nuances that I have told you above, Tarana is also a very good type of singing, along with all this, you should also learn to sing tarana because the lyrics of tarana are also very good to hear, if you give them your own  Singing in a stage performance, he also enjoys listening to the audience very much, most of the days in Tarana the word tum na na na tum na na na na is used when singers sing these words in a song. So you look very good, so apart from all these nuances, you should also learn tarana and use it in your singing and your stage performance,



 (10) Friends, Particles (Kan) also have a big role in Indian classical music and folk music, this word is a very small article to say, but when you use it, your singing becomes very influential, it is just a small such thing. There is a Notes which is written on top of a Note and by touching it, it is moved to another tone and when using it, the singing sounds very good, so you should learn to use the particle very beautifully so that your singing  to be more effective



 (11) Friends, the next subtleties of music is that Humming, Humming also plays a big role in music, that's why Humming is also practiced in the beginning of learning music so that you can use it in future if you Humming in Singing. If you use it, it is also very good for the listeners. Humming means humming with your mouth closed. You must have heard singers singing like this in many Hindi Bollywood songs too, so you must also use humming in your singing. your singing will get better.Top 10 ways to do Riyaz (Music Practice)



 (12) The next which is the finerity of the music is in Punjabi Hek,I don't know what it is called in Hindi, but in Punjabi it is called Hek, it is mostly sung in Punjabi folk songs, if you want more information about it, then you  Listen to the songs of Punjabi folk singer Surjit Khan, hek has been sung in many songs, apart from this, a Punjabi singer Surjit Bindarkhiya ji also used it a lot for his songs, it also sounds very good sung so you should try that  Hek you should also learn to sing, it is just like alap when you use it in a song, it sounds very good, so friends, these were the 10 points,I have told you 12 subtleties instead of 10 that I had to tell you if there was any mistake in my telling or explaining  If yes, then you can tell me by commenting below this post or by commenting below any video in my YouTube videos and even if you have any suggestion, you can tell me by commenting, apart from all these details if you also  If you know about the subtleties of any m usic, the n you can also tell me, I will   tr y  to do that. I will also write the details at the bottom of this post so that the music learners can get maximum information about these subtleties of music.Good Qualities of a Singer and Musician





Note:--You can also Visit and Subscribe to My YouTube channel Mr.jolly's Music Classes to See Knowledgeful Videos of Theory and Practical related to Music,



 



Note:----You can also follow me on my podcast channels to learn and understand music more easily, where I upload music audio episodes.

(1) Anchor FM :---https://anchor.fm/kulwinder-singh83

(2) Khabri :--




संगीत की ये 10 बारीकियां आपकी गायकी को और भी बेहतर बना सकती हैं।



                🙏 🎹🎼🎤🎵🎻🎷🇳🇪


🎹🎼🎤दोस्तो अगर आप एक कामयाब और मशहूर सिंगर, संगीतकार या फिर एक इंस्ट्रूमेंट प्लेयर बनना चाहते हैं तो संगीत में कुछ ऐसी बरीकीयां हैं जिनको अगर आप अपनी गायकी में अपने वादन में या अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में शामिल करेंगे तो आप एक दिन बहुत ही मशहूर सिंगर, संगीतकार या एक ईंस्टूमेंट प्लेयर बन जाएंगे और वह 10 कौन सी बरीकीयां हैं उनमें से मैंने पहली 5 बरीकीयां एकu पोस्ट में बताई हुई हैं, अगर आपने अभी तक वह पोस्ट नहीं पड़ी है तो आप उस पोस्ट को ज़रूर पढ़ लें तांकि आपको इस विषय पर विस्तार से जानकारी मिल सके, और जो बाकी संगीत की 5 बारीकीयां बची हैं,वो मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं अगर आप इन बारीकीयां को अपने गायन, वादन और स्टेज परफॉर्मस में शामिल कर लेंगे तो आपको संगीत के फील्ड में नाम, पैसा, शोहरत जो कुछ भी आप संगीत के फील्ड में पाना चाहते हैं जिसके आप अपने मन में सपने देख रहे हैं वह आपको ज़रूर मिल जाएगा और वह संगीत की 5 बारीकियां कौन सी है चलिए अब एक-एक करके उनके बारे में आपको बताते हैं:-


(6) अलंकार, तान, बोलतान और खटके की तरह मुर्कीयों का भी संगीत में बहुत बड़ा रोल है, अगर आप इन सब की तरह अपने गायन में और परफॉर्मर्स में मूर्कीयों को भी इस्तेमाल करते हैं तब भी आपकी गायकी और आपकी स्टेज परफॉर्मस बहुत बेहतर हो जाती है, आपने बहुत बड़े बड़े सिंगरस को देखा होगा कि वह गले को गोल-गोल घुमा देते हैं वह सब यही कुछ होता है जिसे आम बोलचाल की भाषा में हरकतें कहते हैं लेकिन यह भी खटका, मूर्कीयां और तानें ही होती है जिनको कलाकार अपने गायन में इस्तेमाल करते हैं और सुनने वालों को बहुत अच्छा लगता है, और सुनने वालों को बहुत आनंद आता है, 


(7) खटके और मूर्कीयों की तरह मींड का भी संगीत में बहुत बड़ा रोल है मींड भी अगर आप अच्छी तरह गाना सीख लेते हैं तो आपकी गायकी में बहुत खूबसूरती आ जाती है मींड को आपने बहुत सारे फिल्मी गीतों में भी सुना होगा यह भी एक गायन का अलग ही अंदाज है इसलिए अगर आप अपनी गायकी को और भी प्रभावशाली बनाना चाहते हैं तो आपको खटके और मूर्कीयों की तरह मींड को सीखना भी बहुत ज़रूरी है, जब आप मींड को किसी गीत में किसी प्रोफॉर्मास में गाते हैं तो वह प्रोफॉर्मास और गीत आपके बहुत प्रभावशाली लगते हैं, इसलिए आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए कि आप मींड को भी अच्छी तरह गाना और बजाना सीख लें, 


(9) जितनी बारीकियाँ मैंने आपको ऊपर बताई हैं इनके इलावा तराना भी एक गायकी का बहुत अच्छा प्रकार है इन सब के साथ-साथ आपको तराना भी गाना सीख लेना चाहिए क्योंकि तराने के बोल भी सुनने में बहुत अच्छे लगते हैं, अगर आप उनको अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में गाते हैं तो उसे भी दर्शकों को सुनने में बहुत ज़्यादा आनंद आता है, तराना में ज्यादातर दिन तूम ना ना ना तुम तुम ना ना ना ना ऐसे शब्द का प्रयोग होता है जब गायक इन शब्दों को गाते हैं किसी गीत में गाते हैं तो बहुत अच्छे लगते हैं इसलिए आपको इन सब बारीिकयों के इलावा तराना भी सीख लेना चाहिए और उसको अपनी गायकी और अपनी स्टेज परफॉर्मंस उसमें इस्तेमाल करना चाहिए,


(10) दोस्तो कण का भी भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत में बहुत बड़ा रोल है कहने के लिए ये शब्द बहुत ही छोटा सा है लेकिन जब आप इसको यूज़ करते हैं तो आपकी गायकी आपकी बहुत प्रभावशाली हो जाती है यह सिर्फ एक छोटा ऐसा स्वर होता है जो किसी स्वर के ऊपर लिखा जाता है और इसको माञ स्पर्श करके दूसरे स्वर पर आ जाया जाता है और जब इसको यूज़ करते हैं तो गायकी बहुत बढ़िया लगती है इसलिए आपको कण को बड़ी खूबसूरती से इस्तेमाल करना सीख लेना चाहिए ताकि आपकी गायकी और भी प्रभावशाली बन सके


(11) दोस्तो संगीत की जो अगली बारीकी है वो है हमिंग संगीत में हमिंग का भी बहुत बड़ा रोल है इसी लिए आपको संगीत सीखने की शुरुआत में हमिंग का भी रियाज़ करवाया जाता है कि भविषय में आप इसका इस्तेमाल कर सके अगर आप गायन में हमिंग का प्रयोग करते हैं तो वो भी सुनने वालों को बहुत अच्छा लगता है हमिंग का मतलब होता है मुँह बंद करके गुनगुनाना आपने शायद बहुत सारे हिन्दी बौलीवुड गीतों में भी गायकों को ऐसे गाते हुए सुना होगा तो आप हमिंग को भी अपने गायन में प्रयोग जरूर करें आपका गायन और अच्चा हो जाएगा


(12) अगली जो संगीत की बारीकी है उसको पंजाबी में है हेक बोलते हैं हिंदी में पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं लेकिन पंजाबी में उसको हेक बोलते हैं यह ज्यादातर पंजाबी लोकगीतों में गाई जाती है अगर इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप पंजाबी के लोक गायक सुरजीत खान के गीत सुनिए उसमें कई गीतों में हेक गाई गई है इसके अलावा एक पंजाबी के सिंगर सुरजीत बिंदरखिया जी वह भी इसको अपने गीतों का बहुत इस्तेमाल करते थे यह भी गाई हुई बहुत अच्छी लगती है इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप हेक भी गाना सीख लें यह बिल्कुल आलाप की तरह होती है जब आप इसको किसी गीत में शुरू यूज करते हैं तो वह तो बहुत अच्छा लगती है तो दोस्तो यह थे वह 10 पॉइंट जो मैंने आपको बताने थे अगर मेरे बताने या समझाने में कोई कमी हो तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके या मेरे यूट्यूब वीडियोस में किसी भी वीडियो के नीचे कमेंट करके मुझे बता सकते हैं और अगर आपका कोई सुझाव भी हो तब भी आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं, इन सब बारीकीयों के अलावा अगर आपको भी किसी संगीत की बारीकी के बारे में पता हो तो वह भी आप मुझे बता सकते हैं मैं कोशिश करूंगा कि उस बारीकी को भी मैं अपनी इस पोस्ट के नीचे लिख दूंगा तांकि संगीत सीखने वालों को संगीत की इन बारीकीयों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके,



Post a Comment

Previous Post Next Post