After all ! How long does it take to learn music?



    🙏🇱🇷🎹🇬🇧🎵🇦🇮🎼🇰🇷🎻🎤🎷🇳🇪🙏


🇱🇷🎹🎤Friends, read this post very carefully, I am writing this post specially for those people who are thinking of learning music or those who have just started learning music, and they have no idea about music. and a lot of questions often come in there mind related to Music learning up regarding time, such as how long does it take to learn music? How long does it take to become a singer? How long does it take to become a musician? How many days does it take to become an instrument player? How many days does it take to learn music, how to learn music,how to learn singing,how long will it take to learn harmonium?,how to become a music teacher? How long is the music course? How to start learning music? there are many people who often have many such questions in their mind, there are many people who start learning music and they think that music can be learned very quickly Many times he watches youtube videos and it is written on his thumbnail that it is written in 7 days to learn music. We also see books in which it is written that how to learn music in 7 days? How to learn singing in 15 days? And how to become a singer in 1 month? And they start learning music by watching and studying all this. If you go to the field, they will become successful very soon. How to Become a Singer, Musician, Instrument Player or Music Teacher by Learning Music? Now I tell you the truth of those who teach music in 7 days 15 days and 1 month, all these books you see are 7 days 15 days 1 month all those people lie Huh. All those people write on their book so that their books can be sold, and you will also see many videos on YouTube like this, in which music teachers also say something similar that learn music in 7 days in 15 days or 1 Learn music in a month, but friends, the truth is that there is no such tips, no such tricks, nor is there any such formula that you can learn music in 7 days 15 days or 1 month, all the videos you see on youtube , see their thumbnails in them, it is written on them too, this is called clikbet in the language of youtube, they write this in all videos to get views and increase subscribers, but learning music in a month is very impossible So how long does it take to learn music? According to me, if you look at it, if you do regular riyaz for at least two-three hours everyday, then it takes you 2 to 3 years. To learn music but I would not say that you will become a great music master in two-three years. How to make a career in music field ? Or How to Start Career in Music? (Part-1) Yes, it will be enough that you will learn to sing and play something after two-three years of hard work and practice, now let me give you a rough idea of ​​how much time it will take you to learn what Let me explain the process (music learning time) to you by dividing it into 3 levels, from these labels you will know how long will it take you to learn music and this what I will tell in the label it is not necessary that you can take the same of time Is. You may learn earlier and you may learn later. But I am telling you a rough calculation that if you learn music continuously for 2-3 years then it can take you almost that much time, and this is what I am telling you the time to learn music. I am telling this according to Indian classical music. Maybe you are learning western music. It may also be that you are from USA, Italy, German, France, UK, Korea, or Japan, or any other country, your music It will take different time according to, but what I am telling, I am telling you according to Indian classical and folk music that you will take Indian classical and folk music classical music time, so first of all we will start with basic level ie Let's talk about how much time will it take you to learn what in the beginning :---



             (1)  Basic (Beginner) Level

  So first of all we talk about the basic level ie how much time will it take to learn what you need in the beginning, first you have to take vocal knowledge, after that you have to take knowledge about vowel recognition, music beats after that You have to learn Alankar (Musical Ornaments) after taking knowledge about Swar Gyan ( Musical Notes) and Alankar ie at least 20 -25 Alankars, it takes you about 3 months to learn all this. This time can be more or less, if you do Riyaz continuously for 2 hours, then you can estimate at least 3 months that you can take 3 months, vocal knowledge, information About Saptak (Octaves) and After learning 20-25 Alankars, you have to learn some small bhajans and along with that you have to learn three or four basic ragas, such as Bhairav, Kafi, Khamaj, Bilawal, you also have to learn all these ragas. It is very important for you to learn all these ragas because only then your base is solid. Only then your hands start moving well on the harmonium. When you learn all this and it can take almost 1 year to learn all this. This could be more or less. It depends on your hard work and grip on the music.



            (2)  Medium level

  Whatever I have told above, after learning in 1 year you go to the next year in medium level, after learning music for one year you start singing and playing to a great extent. In the second year, you have to learn 20-25 more ragas, and you have to learn some songs and nuances of music at that time. Khatka, Murki, Meend, Aalap, Taan and Raga's Bandish, These 10 Subtleties of Music Can Make your Singing a lot better (Part-1) friends, this is what I am telling you to learn. You will find many posts related to all this on my website and you will find many such videos on my YouTube channel Mr.Jolly's Music Classes, in which you will find ornaments and whatever I have told, you will find them in them. . If you want to get more information, then you should read all the posts of this website very well and watch all the videos on my YouTube channel Mr. Jolly's Music Classes, if you see those videos and If you read the post then you will get knowledge about Indian classical music and folk music to a great extent, then you have to learn all these nuances and after that you have to learn some songs and also learn some songs when you do all this. After learning something, you get a lot of knowledge and after that now let's talk about the final advanced level.



                 (3) Advance level

  You get to know a lot about music in the first 1-2 years of music. You know a lot about music theory and practicals, be it Alankaar or raga's bandish or small bhajans, be it a song, everything becomes easy for you to play. And in the third year you can play the song, Ghazal, Bhajan, whatever you want to sing on stage, you write it all and become capable of doing stage show, so overall friends what I mean is that if you come in the field of music and you If you want to be successful in the field of music, then at least you should think for 2 to 3 years that it will take us 2-3 years to learn music. We will be successful only after that if you think that we will become singer in 6 months or 1 year then it is difficult many people come thinking that we will become singer or musician very soon, Good Qualities of a Singer and Musician but when they get music If it takes more time to learn, then those people become demotivated and stop learning music, so whenever you prepare for the field of music, keep in mind that we have to practice continuously for 2-3 years and do music. You have to prepare and only then you will get success going forward, then after reading this post you must have come to know very well that in learning music, after all! How long does it take, Kulwinder Jolly (Mr.jolly)



Note:--You can also Visit and Subscribe to My YouTube channel  Mr.jolly's Music Classes to See Knowledgeful Videos of Theory and Practical related to Music,




Note:--You can also follow me on my podcast channels to learn and understand music more easily, where I upload audio episodes related to music.  You will find links to both in the description of any video on my YouTube channel 'Mr. Jolly's Music Classes.

(1) Anchor FM  (2) Khabri app





    आखिर!संगीत सीखने में कितना समय लगता है?



     🙏🎹🇱🇷🎤🇬🇧🎵🇦🇮🎻🇰🇷🎼🇳🇪🙏


🎹🎼🎤दोस्तो इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़िएगा,ये पोस्ट में स्पेशली उन लोगों के लिए लिख रहा हूं जो संगीत सीखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर जिन्होंने अभी-अभी संगीत सीखना शुरू किया है,और उनके मन में संगीत के टाइम (सीखने में लगने वाला समय) को लेकर काफी सारे सवाल अकसर आते रहते हैं, जैसे कि संगीत सीखने में कितना समय लगता है? सिंगर बनने में कितना टाइम लगता है? संगीतकार बनने में कितना समय लगता है?  इन्सट्रमेंट प्लेयर बनने में कितने दिन लगते हैं? संगीत सीखने में कितने दिन लगते हैं, संगीत सीखने का तरीका, सिंगिंग कैसे सीखे,हारमोनियम सीखने में कितना समय लगेगा?,संगीत टीचर कैसे बने? म्यूजिक कोर्स कितने साल का होता है? संगीत की शुरुआत कैसे करें? ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके मन में अक्सर ऐसे बहुत सारे सवाल आते ही रहते हैं, बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो संगीत सीखना शुरू करते हैं और वह सोचते हैं कि संगीत बहुत जल्दी सीखा जा सकता है,कई बार वह यूट्यूब वीडियो देखते हैं और उनके थंमनेल पर लिखा होता है कि 7 दिन में संगीत सीखें किसी में लिखा होता है कि 15 दिन में संगीत सीखे और किसी में लिखा होता है कि 1 महीने में संगीत सीखे।और कई बार वो ऐसी किताबें भी देख लेते हैं जिनमें लिखा होता है कि 7 दिन में संगीत कैसे सीखें? 15 दिन में सिंगिंग कैसे सीखें?और 1 महीने में गायक कैसे बनें?और वो यह सब देखकर और पढ़कर संगीत सीखना शुरू कर देते हैं।कुछ लोगों को तो यह भी लगता है कि उनकी आवाज बहुत मधुर है और वह गीत गाएंगे, संगीत के फील्ड में जाएंगे तो वह बहुत जल्द ही सक्सेसफुल हो जाएंगे।अब मैं आपको 7 दिन 15 दिन और 1 महीने में संगीत सिखाने वालों की सच्चाई बताता हूं,ये आप जितनी भी किताबें देखते हैं 7 दिन 15 दिन 1 महीने वाली वह सब लोग झूठ बोलते हैं। वह सब लोग इसलिए अपनी किताब के ऊपर लिखते हैं तांकि उनकी किताबें बिकती सकें,और आप ऐसे ही यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियोस भी देखते होंगे,जिनमें संगीत सिखाने वाले भी ऐसा ही कुछ बोलते हैं कि 7 दिन में संगीत सीखे 15 दिन में या 1 महीने में संगीत सीखें,पर दोस्तों सच्चाई तो यह है कि ऐसी कोई टिप्स नहीं है ना कोई ऐसी ट्रिक्स है ना कोई ऐसा फार्मूला है कि आप 7 दिन 15 दिन या 1 महीने में संगीत सीख जाएं,आप यूट्यूब पर जितने भी ऐसे वीडियो देखते हैं, उनमें उनके थंबनेल देखते हैं उन पर भी ऐसा लिखा होता है, इसको यूट्यूब की भाषा में कलिक्बेट कहते हैं, वो सब वीडीयो में  व्यूज़ पाने के लिए और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए ऐसा लिखते हैं, लेकिन एक महीने में संगीत सीखना बहुत बिलकुल ईंनपोसीबल है।तो संगीत सीखने में आखिर कितना वक्त लगता है? मेरे हिसाब से अगर देखा जाए तो आप को कम से कम अगर आप दो-तीन घंटे हर रोज लगातार रियाज़ करते हैं तो आपको 2 से 3 साल लग जाते हैं। संगीत सीखने के लिए लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि आप दो-तीन साल में बहुत बड़े संगीत के मास्टर बन जाएंगे। हां इतना होगा कि आप काफी हद तक दो-तीन साल मेहनत और रियाज़ करके कुछ न कुछ गाना और बजाना सीख जाएंगे, अब मैं आपको मोटा मोटा सा कुछ अंदाजा बता देता हूं कि आपको किस चीज में सीखने में कितना समय लगेगा,मैं संगीत सीखने की प्रक्रिया (संगीत  सीखना का समय) को आपको 3 लेवल में बांटकर समझाता हूं इन लेबल से आपको पता चल जाएगा कि आखिर संगीत सीखन् में आपको कितना समय लगेगा और यह जो मैं लेबल बताऊंगा यह ज़रूरी नहीं है कि आपको उतना ही टाइम लगे हो सकता है। आप इससे पहले भी सीख जाएं और हो सकता है कि आप उससे लेट भी सीखें। लेकिन मैं आपको मोटा-मोटा सा हिसाब बता रहा हूं कि अगर आप 2-3 साल लगातार संगीत सीखते हैं तो आपको तकरीबन इतना समय लग सकता है,और यह जो मैं संगीत सीखने का आपको समय बता रहा हूं। यह मैं इंडियन क्लासिकल म्यूजिक के हिसाब से बता रहा हूं। हो सकता है कि आप वेस्टर्न म्यूजिक सीख रहे हो। यह भी हो सकता है कि आप यू.एस.ए के हों इटली के हों जर्मन के हो फ्रांस के हों यू.के के हों या फिर कोरिया के हों या जापान के हों, किसी भी और देश के हो सकते हैं तो आप के संगीत के हिसाब से अलग समय लगेगा, लेकिन मैं जो ये बता रहा हूं, ये मैं आपको इंडियन क्लासिकल और फोक म्यूजिक के हिसाब से बता रहा हूं कि आपको इंडियन क्लासिकल और फोक म्यूजिक क्लासिकल म्यूजिक टाइम लगेगा, तो सबसे पहले हम बेसिक लेवल यानी शुरूआत की बात करते हैं कि आपको शुरुआत में क्या चीज़ सीखने में कितना टाइम लगेगा,


(1) बेसिक (बिगिनर) लेवल 

तो सबसे पहले हम बेसिक लेवल यानी शुरूआत की बात करते हैं कि आपको शुरुआत में क्या चीज़ सीखने में कितना टाइम लगेगा,सबसे पहले आपको स्वर ज्ञान लेना पड़ता है उसके बाद स्वरों की पहचान, संगीत के सपतकों के बारे में ज्ञान लेना पड़ता है उसके बाद आपको अलंकार सीखने पड़ते हैं, स्वर ज्ञान के बारे में जानकारी लेने के बाद और अलंकार यानी कि कम से कम 20 -25 अलंकार यह सब सीखने के लिए आपको तकरीबन 3 महीने का टाइम लगता है। यह टाईम कम या ज्यादा भी हो सकता है, अगर आप 2 घंटे लगातार रियाज़ करें तो आपको कम से कम 3 महीने का आप अंदाजा लगा लीजिए कि आपको 3 महीने का समय  लग सकता है, स्वर ज्ञान, सपतक के बारे में जानकारी और 20-25 अलंकार सीखने के बाद आपको कुछ छोटे-मोटे भजन भी सीखने पड़ते हैं और उसके साथ-साथ आपको तीन चार बेसिक राग  भी सीखने पड़ते हैं, जैसे कि  भैरव, काफी, खमाज, बिलावल यह सब राग भी आपको सीखने पड़ते हैं। यह सब राग सीखना आपके लिए बहुत ज़रूरी है क्योंकि तभी आपका बेस पक्का होता है। आपका हाथ तभी हरमोनियम पर अच्छी तरह चलने लगते हैं। जब आप यह सब सीख लेते हैं और यह पूरा सब कुछ सीखने के लिए तकरीबन 1 साल का वक्त लग सकता है। यह बात कम या ज्यादा भी हो सकता है। वह आपकी मेहनत और संगीत पर पकड़ पर डिपैंड करता है।



(2) मीडियम लेवल 


ऊपर जो कुछ भी मैंने बताया है 1 साल में सीखने के बाद आप अगले साल चले जाते हैं मीडियम लेवल में, एक साल संगीत सीखने के बाद आप काफी हद तक गाना और बजाना शुरू कर देते हैं। दूसरे साल में आपको 20-25 राग और सीखने पड़ते हैं, और कुछ गाने और संगीत की बारीकियां भी आपको उस वक्त सीखनी पड़ती है। जैसे कि खटका, 

मुर्की, मींड आलाप, तानें,  और रागों की बंदिशें, दोस्तो ये सब कुछ जो मैं आपको सीखने के लिए बता रहा हूं। इस सब से रिलेटेड मेरी इसी वेबसाइट पर बहुत सारी पोस्ट आपको मिल जाएगी और मेरे युटुब चैनल मि.जोलीज म्यूजिक क्लासेस पर बहुत सारे ऐसे वीडियोस मिल जाएंगे, जिनमें आप अलंकार और यह जो कुछ भी मैंने बताया है, यह सब  आपको उन में मिल जाएगा। अगर आप और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मेरी इस वेबसाइट की सारी पोस्ट को बड़ी अच्छी तरह से पढ़ लीजिए और मेरे यूट्यूब चैनल मिस्टर जोलीज म्यूजिक क्लासेस पर जितने भी वीडियो हैं, आप उनको देख लीजिए, अगर आप वह वीडियोस देख लेते हैं और पोस्ट पढ़ लेते हैं तो आपको काफी हद तक भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत के बारे में नॉलेज मिल जाएगी, तो आपको यह सब बारीकियां सीख लेनी पड़ती है और उसके बाद आप कुछ नगमे भी सीखने पड़ते हैं और कुछ गाने भी सीखने जब आप यह सब कुछ सीखने के बाद आपको काफी नॉलेज हो जाती है और उसके बाद अब बात करते हैं फाइनल एडवांस लेवल की।



(3) ऐडवांस लेवल



आपको संगीत के पहले 1- 2 सालों में संगीत के बारे में काफी हद तक नौलज हो जाती है। आप मयुजिक थ्योरी और  प्रैक्टिकल के बारे में काफी जान जाते हैं,चाहे कोई अलंकार हो या राग की बंदिश हो या छोटे-मोटे भाजन हो, कोई गीत हो, आपके लिए सब कुछ बजाना आसान हो जाता है।और तीसरे साल में आप गीत, गज़ल,भजन, जो कुछ भी आप स्टेज पर गाना चाहते हैं, वह सब लिख लेते हैं और स्टेज शौ करने के काबिल हो जाते हैं,तो कुल मिलाकर दोस्तो मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर आप संगीत के फील्ड में आते हैं और आप संगीत के फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो कम से कम आप २ से लेकर 3 साल तक सोच कर आएं कि हमारे को 2- 3 साल तक संगीत सीखने में लग जाएंगे। हम उसके बाद ही कामयाब होंगे अगर आप सोचते हैं कि हम 6 महीने या 1 साल में सिंगर बन जाएंगे संगीतकार बन जाएंगे तो यह मुश्किल है बहुत सारे लोग यही सोच कर आते हैं कि हम बहुत जल्दी सिंगर या संगीतकार बन जाएंगे, लेकिन जब उनको संगीत सीखने में वक्त ज्यादा लग जाता है तो वो लोग डीमोटीवेट हो जाते हैं और  संगीत सीखना छोड़ देते हैं, इसलिए आप जब भी संगीत के फील्ड की तैयारी करें तो आप मन में बिठालें के हमको 2-3 साल तक लगातार रियाज़ करना है और संगीत की तैयारी करनी है और तभी आपको आगे जाकर सक्सेस मिलेगी,तो ये पोस्ट पड़ने के बाद आपको अच्छी तरह से पता चल गया होगा कि संगीत सीखने में  अाखिर!  कितना वक्त लगता है,




Note:--Click on the image of your favorite and Best Quality instrument to purchase.







Post a Comment

Previous Post Next Post